मामला मध्यान भोजन से जुड़ा हुआ
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड में सोमवार की सुबह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी ने तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की मनमानी व मध्यान्ह भोजन ठप मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. जिन विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है उसमें उमवि बालापुर, मवि भोपतपुर एवं उमवि लकड़ी टोली माधवपुर शामिल है.
विज्ञापन
जांच के दौरान तीनों विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन ठप मिला. विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम थी. बच्चों का अटेंडेंस रजिस्टर भी नहीं बना हुआ पाया गया. विद्यालयों के सहायक शिक्षक एक पेड़ के नीचे गपशप कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से पूछे जाने पर लगाए गए आरोप को निराधार और बेकसूर बताया है.