लकड़ी नबीगंज: डीएम ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने गुरुवार को लकड़ी नबीगंज प्रखंड, अंचल समेत विभिन्न कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, कौशल विकास केंद्र,सीडीपीओ, ओपी, अमृत सरोवर योजना अंतर्गत मुख्यालय में अवस्थित तालाब के चल रहे निर्माण कार्य का गहनतापूर्वक जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक सहायक आकाश कुमार के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया। डीएम ने अंचल में कार्यरत कर्मियों की 2022 की उपस्थिति और 2023 की भी उपस्थिति पंजी को देखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर योजना अंतर्गत मुख्यालय स्थित तालाब में निर्माण कार्य का जायजा लिया। कार्य संतोषप्रद पाए जाने पर मनरेगा पदाधिकारी सह बीडीओ सुशील कुमार, मनरेगा कनीय अभियंता पप्पू कुमार व नंदकिशोर यादव के कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र और राज्य प्रायोजित एवं पंचायती राज एक्ट के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं लंबित विकास कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही बीडीओ व सीओ को प्रत्येक पंचायतों में बुधवार और गुरुवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिए।

इसके अलावा डीएम ने आरटीपीएस का भी निरीक्षण किया। डीएम ने केंद्र और राज्य प्रायोजित महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पादन कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी आयुष चंद्रपाल, सीओ अजय कुमार ठाकुर, बीडीओ सुशील कुमार, राजस्व पदाधिकारी रितेश कुमार, ओपी प्रभारी अजीत कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।