जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
लंबे समय से चल रहा खाद्यान्न कालाबाजारी का खेल
परवेज अख्तर/सिवान: एमडीएम का चावल कालाबाजारी मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करायी गई है। एफआईआर मध्याह्न भोजन योजना के संवेदक व प्रखंड साधनसेवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है। एमडीएम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश पर मध्याह्न भोजन योजना के जिला साधनसेवी रंजीत कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गुठनी थाने के गुठनी निवासी रामाशंकर प्रसाद गुप्ता के बेटे संवेदक संजय कुमार गुप्ता व असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव निवासी बलराम प्रसाद के बेटे संजय प्रसाद खरवार को आरोपित किया गया है। संजय प्रसाद खरवार मध्यान भोजन योजना अंतर्गत प्रखंड साधनसेवी हैं।
इधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद कालाबाजारी में संलिप्त रैकेट से जुड़े लोगों के होश उड़ गए हैं। बचाव के लिए माफिया अपना-अपना जुगत लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कालाबाजारी के मामले में जांच होने पर कई अन्य लोगों की संलिप्तता का प्रमाण मिल सकता है। लोगों का यह भी कहना है कि सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी का खेल लंबे समय से चल रहा है। जिसमें नीचे से लेकर ऊपर तक बंदरबांट होने की भी चर्चा हो रही है। हालांकि लोगों को उम्मीद है कि इस मामले में कोई भी दोषी कानून से बच नहीं पाएंगे।