लकड़ी नबीगंज: जानलेवा हमले में घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर निवासी अनूप तिवारी अपने चाचा संतोष तिवारी के साथ रात्रि 8 बजे दुकान बंद कर घर आ रहे थे. रास्ते में नथुनी पांडे के घर के पास पहले से घात लगाए दीपक पांडे व प्रकाश पांडे कुछ लोगों के साथ मिलकर दाब और रॉड से मेरे चाचा के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गिर गए. इसके बाद उक्त लोगों ने मेरे ऊपर भी हमला कर नीचे गिरा दिया और पॉकेट से पांच हजार रुपए निकाल कर भाग गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना का कारण एक रोज पूर्व दीपक पांडे द्वारा रंगदारी के रूप में मुझसे 50 हजार रुपये मांगी गई थी. नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है. हम लोगों को ग्रामीणों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया. इस संदर्भ में अनूप तिवारी के बयान पर कांड संख्या 357/ 22 दर्ज किया है. वहीं विपक्षी रामावती देवी पति सुरेंद्र पांडे के बयान पर 358/22 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.