परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के तेलिया गांव में बुधवार की शाम हुई भीषण अगलगी में चार घर, 10 बेढ़ी जलकर राख हो गई। इस घटना में 50 हजार नकद, अनाज, कपडा, बर्तन, आभूषण समेत करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। पीड़ित में रितु देवी, छट्ठू राय, भागमणि देवी एवं अच्छेलाल राय आदि शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी पीड़ित परिवार अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तेज पछुआ हवा के कारण कहीं से उड़ी आग की चिंगारी झोपड़ीनुमा घर में पकड़ लिया। अभी लोग कुछ समझ ही पाते, तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग एवं प्रशासन को दी और आग बुझाने में जुट गए। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक रितु देवी, छट्ठू राय, भागमणि देवी एवं अच्छेलाल राय के घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, कागजात व नकद करीब 50 हजार रुपये समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गई।
इसके अलावा लालबाबू राय, वीरेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, अच्छेलाल राय, मनोज राय की फूस की बेढ़़ी में रखे अनाज, भुसा आदि भी जलकर राख हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार, तारकेश्वर पांडेय, सरपंच सुरेश सिंह, भाजपा मंडल प्रभारी मृत्युंजय सिंह आदि ने पहुंच अग्निशमन विभाग को फोन किया। कुछ देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान की नीचे रहने को विवश हो गए हैं। अंचलाधिकारी ने पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तथा राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार को त्वरित जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। इस मौके पर सरपंच सुरेश सिंह, भाजपा मंडल प्रभारी मृत्युंजय सिंह जन वितरण प्रणाली दुकानदार अमित कुमार सिंह, समाजसेवी रामप्रवेश मांझी, शंभू प्रसाद, विनोद यादव आदि उपस्थित थे।