परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के नहरपुर में सोमवार की संध्या आई बरात में स्टेज पर चल रहे जयमाला के समय कुछ शरारती तत्व फोटो खींच रहे थे. उन्हें फोटो खींचने से मना करने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें कन्या पक्ष के तीन लोग व वर पक्ष के एक व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में कन्या पक्ष के अरुण कुमार गुप्ता एवं उसके दो भाई और वर पक्ष के सिसई निवासी परशुराम शाह का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा हैं. जिसके बाद कन्या पक्ष के दरवाजे पर भगदड़ सा मच गई. उसी भगदड़ में वर पक्ष के लोग दूल्हे को लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उन लोगों का प्राथमिक उपचार हुआ. बताया जाता है कि नरहरपुर निवासी काशीनाथ साह अपनी पुत्री कुमारी दीपा का विवाह गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी अशोक साह के पुत्र सुनील कुमार के साथ तय थी.
निर्धारित 24 मई की देर शाम धूमधाम के साथ बरात नरहरपुर पहुंची. हर्षोल्लास के साथ दोनों पक्षों ने मिलकर द्वार पूजा के रस्म किया गया. जयमाला के स्टेज पर वर व दुल्हन पहुंच गए. दुल्हन के साथ कुछ पड़ोस की लड़कियां भी स्टेज पर पहुंची थी. वर पक्ष में आए कुछ शरारती लोगों ने स्टेज पर चढ़ कर फोटो खींचना चाहा. जिसका विरोध कन्या पक्ष के लोगों ने किया. जिसके बाद तू-तू मैं-मैं से बात प्रारंभ होकर मारपीट में पहुंच गई. कुछ देर बाद दुल्हन का दरवाजा रणभूमि भूमि में तब्दील हो गया. कन्या पक्ष के लोग मारपीट बचाने में लगे थे और वर पक्ष के लोग भागने लगे. कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे कुछ बुद्धिजीवियों ने चार घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीगंज पहुंचे. तब तक वर पक्ष के लोग दूल्हे को लेकर फरार हो गए थे. सूचना प्राप्त होते ही ओपी प्रभारी कुंज बिहारी राय दल बल के साथ कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे और मामले को शांत करा जांच में जुट गये.