परवेज अख्तर/सिवान: गोपालगंज के माधोपुर ओपी क्षेत्र के सरेया नरेंद्र में अवैध संंबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी की मारपीट व गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतका के मायके में शोक का माहौल है। बताया जाता है कि लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लखनौरा निवासी हजरत अली की पुत्री शुभी खातून की शादी 2012 में गोपालगंज के माधोपुर ओपी क्षेत्र के सरेया नरेंद्र निवासी आफताब आलम के पुत्र तबरेज आलम के साथ हुई थी। शादी के बाद तबरेज आलम का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग था, इसका विरोध शुभी खातून द्वारा करने पर उसके साथ हमेशा मारपीट की जाती थी। शुभी खातून का पति हमेशा उसे जान से मारने की धमकी देता था।
इसकी सूचना वह हमेशा मायके में दिया करती थी। अंत में 17 जुलाई को तबरेज आलम द्वारा पत्नी शुभी खातून को मारपीट कर तथा गला दबाकर हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही मृतका के पिता शेख हजरत अली और मां नूरजहां खातून अपनी पुत्री के ससुराल पहुंची तो पुत्री की मृत देखा। इस मामले में मृतका के पिता ने माधोपुर ओपी में आवेदन देकर अपने दामाद तबरेज आलम, समधी आफताब आलम सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। ओपी प्रभारी हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।