परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी परिसर में शनिवार को युवा जदयू का शिष्टमंडल प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर ओपी प्रभारी अजीत कुमार को पुष्प गुच्छ और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जदयू नेता अमित प्रियदर्शी ने कहा कि लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी अजीत कुमार हमेशा पूरी ईमानदारी एवं समरसता के साथ जनता की फरियाद सुन उनकी समस्या का समाधान करते हैं।
कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि इनके कार्यकाल में ओपी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शराब तस्करी पर पूर्ण से नियंत्रण होगा। इस मौके पर ओपी प्रभारी ने भी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शराब तस्करी पर नियंत्रण करने की प्राथमिकता जताई। ओपी प्रभारी को सम्मानित करने वालों में जिला जदयू उपाध्यक्ष हरिराम कुशवाहा, पूर्व उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, जदयू नेता पान मोहम्मद, समाजसेवी राकेश सिंह उर्फ पाल सिंह आदि शामिल थे।
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													