लकड़ी नबीगंज: हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के सिकटिया काली मंदिर स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले सोमवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 1001 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा का नेतृत्व आचार्य संत राम अयोध्या तथा आयोजक रुदल प्रसाद कुशवाहा, अवध किशोर प्रसाद कर रहे थे। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर विभिन्न गांवों से हाेते हुए दुधारा शिव मंदिर के समीप पहुंच घोघारी नदी से जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान व हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। कलश यात्रा पलनयज्ञ स्थल पर पहुंचते ही वैदिक मंत्रोच्चारण से आरंभ हो गया। आचार्य ने बताया कि 24 मई को भगवान महावीर की प्राण प्रतिष्ठा, 25 मई को वेदी पूजन तथा 26 मई को हवन पूजा व भंडारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। इस दौरान संत ज्ञानेंद्र महाराज द्वारा प्रतिदिन प्रवचन, सुंदरकांड प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर आयोजन समिति के कृष्ण मोहन तिवारी, पंडित नवलकिशोर मिश्रा, संजीत शर्मा, पंडित राहुल द्विवेदी, अरविंद प्रसाद आदि उपस्थित थे।