परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के समस्त पंचायतों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सरकारी भवन निर्माण को लेकर सरकारी भूमि की पहचान कर उसकी सूची हर हाल में 25 मई तक उपलब्ध कराने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण हो सके और गुणवत्ता पूर्ण ढंग से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो सके।
बैठक में विद्यालय का संचालन, मध्याह्न भोजन योजना और विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रखने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीडीपीओ सरोज कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी, प्रधान सहायक जेपी प्रसाद, पर्यवेक्षिका आशा कुमारी, शिक्षक संघ के महासचिव संजेश कुमार, प्रखंड सचिव काशिफ इसरार, अविनाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।