परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश रंजन की देखरेख में सोमवार की दोपहर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी कहा कि इससे रोगियों को अस्पताल लाने एवं ले जाने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में एक ही एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राप्त थी और दूसरी नई एंबुलेंस विभाग द्वारा मिल जाने से प्रखंड लोगों और मरीजों को लाने और पहुंचाने में काफी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि 102 नंबर डायल करने पर एंबुलेंस सेवा के लिए उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार के इस पुनीत कार्य योजना की काफी प्रशंसा की। मौके पर डा. मयंक कुमार वर्मा, डा. सुलेखा कुमारी, डा. अरुण कुमार वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक राम लक्ष्मण दास, प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह, जीएनएम सुधा कुमारी, रवींद्र सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, चालक मनोज सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।