पूर्व मुखिया सहित चार बने आरोपी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के पंचायत लखनौरा अंतर्गत मदारपुर गंडक नहर केवारा स्थित सरकारी भूमि में नव निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालो पर बीडीओ ने एफआईआर आदेश करने का निर्देश दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा मनरेगा के तहत कचरा प्रबंधन केंद्र इकाई भवन के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के क्रम में लखनौरा गांव के पूर्व मुखिया हिदायत हुसैन का पुत्र सबिरुलाह, सनाउल्लाह, मुन्ना मियां, लीलू मियां औरमनदर अली को नामजद आरोपी बनाया है. उन्होंने कहा है कि सरकारी कार्य में इन लोगों द्वारा विगत दो दिनों पूर्व बाधा उत्पन्न किया गया था और कार्य बंद करा दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुखिया हेदायत हुसैन ने अपने पुत्र और अन्य पर लगे आरोप को दुर्भावना से ग्रसित बताते हुए बेबुनियाद बताया है.
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














