लकड़ी नबीगंज: महावीरी मेला को ले एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर किशनपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार की शाम दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने मदारपुर में आठ अक्टूबर की रात्रि एवं नौ अक्टूबर को दिन में महावीरी अखाड़ा जुलूस को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेला आपसी भाइचारे का प्रतीक है। आम सभी आपस में मिलजुलकर मनाएं,अफवाह से बचें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने अखाड़ेधारियों, जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति सदस्यों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में महावीरी अखाड़ा मेला मनाने की सलाह दी। बैठक में एसडीपीओ पोलस्त कुमार, ओपी प्रभारी सूरज कुमार प्रसाद, बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर समेत दिनेश कुमार गुप्ता, राजा भैया उर्फ राजा बाबू, त्रिभुवन सिंह, जिला पार्षद रमेश कुमार सिंह, फिरोज आलम, शमशाद आलम आदि उपस्थित थे।