परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज व सिसवन थाना क्षेत्रों में रविवार को हुई अलग-अलग अगलगी की घटना में करीब 13 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के लखनौरा पश्चिम मकरी टोला निवासी असगर अली के मकान में रविवार की देर रात आभूषण, आवश्यक कागजात, शार्ट सर्किट से आग लगने से बक्सा, टीवी, फ्रीज, गोदरेज समेत करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। जब स्वजन व आसपास के लोगों की नींद खुली तो अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि असगर अली की पत्नी नगमा खातून अपने मायके सारण के जातपुर बसही गई थी।
जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो अपने घर पहुंची और जले सामान को देख दहाड़ मार कर राेने लगी। वहीं साेमवार को अंचला अधिकारी अजय कुमार ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, राजस्व कर्मचारी तारकेश्वर पांडेय ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मिल अगलगी की घटना का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस संबंध में असगर अली की पत्नी नगमा खातून ने सोमवार को अंचलाधिकारी और ओपी में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। वहीं सोमवार की अल सुबह नबीगंज बाजार निवासी राजेश बांसफोर एवं मुकेश बांसफोर की झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से अनाज, कपड़ा, आभूषण समेत दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि स्वजन छठ पूजा करने छठ घाट पर गए थे।
तभी उनके घर में आग लग गई। जब तक वे घर पहुंचते ही सबकुछ जलकर राख हो गया था। बाद में स्थानीय लाेगों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया नंदकिशोर यादव, अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी तारकेश्वर पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार गुप्ता, पूर्व वार्ड संघ अध्यक्ष हरिकिशोर यादव, राजद नेता प्रदीप यादव, सरपंच रवींदर यादव आदि ने घटना का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को यथा संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव रविवार की रात्रि रामपुकार राम के मकान में आग लगने से उसमें रखे नकद 30 हजार, कपड़ा, बर्तन समेत करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।