परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज के बसौली पंचायत के पंचायत भवन बलडीहा पंचायत में नुक्कड़ नाटक के द्वारा किसान जागरूकता कार्यक्रम चौपाल के तहत खरीफ किसानों को जागरूक किया गया. कृषि समन्वयक अभिषेक प्रियदर्शी ने किसानों को उचित मापदंड के आधार पर खेती करने की सलाह दी.
नुक्कड़ नाटक के कलाकार बिट्टू कुमार, सत्येंद्र कुमार, रौशन कुमार, विवेक कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, टिंकू कुमार ,अमरेंद्र कुमार ने नाटक के माध्यम से किसानों को सही तरीके से खेती करने, कम खर्च में ज्यादा मुनाफे, सिचाई का उत्तम प्रबंधन जैसे कम पानी से अधिक उपज, मिट्टी की जांच, प्रधानमंत्री किसान योजना से मिलने वाली लाभ, बीजों की सुरक्षा, पराली प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को बताया.
मौके पर मुखिया, रमेश कुमार राम, सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रियंका कुमारी, किसान सलाहकार सुजीत कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, बसौली पंचायत के मुखिया भारतेंदु लाल श्रीवास्तव, उपमुखिया शहनाज़ प्रवीण, कलामुद्दीन अंसारी, अहमद हुसैन, परशुराम सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद कुमार, विपिन राम, अरविंद कुमार राम आदि लोग मौजूद थे.