नबीगंज सीएचसी से चिकित्सकों ने तीनों को किया रेफर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के डमछु गांव में लोहे का गेट बनाने के दौरान तीन मजदूर बिजली के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से आंशिक रूप से झुलस गए. उसके बाद झुलसे तीनों मजदूरों को आसपास के लोगों ने लकड़ी नबीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज के गोपालपुर पंचायत के डमछु गांव के उत्तर दिशा में अवस्थित मखदूम बाबा के स्थान पर प्रत्येक साल की तरह शुक्रवार को जलसा का आयोजन होना था. जलसा के लिए आयोजकों ने गोपालपुर बाजार के जावेद टेंट हाउस के टेंट का साटा किया था.
गुरुवार की शाम टेंट हाउस के तीन मजदूर सारण जिले के मसरख थाना के हरपुर निवासी शंकर राम का पुत्र विशाल कुमार, नबीगंज ओपी क्षेत्र के गोपालपुर निवासी जितेंद्र राम का पुत्र नीरज कुमार और उज्जैना गांव के रामेश्वर पासवान का पुत्र अरुण कुमार टेंट का सामान लेकर जलसा वाले स्थान पर पहुंचे. जहां तीनों लोहे का गेट बनाने के लिए लोहे का पाइप खड़ा करने लगे. इसी दौरान लोहे का पाइप बिजली के करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. जिससे तीनों मजदूर झुलस गए. टेंट संचालक व आयोजन समिति के सदस्य तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज लाये. जहां से तीनों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीवान सदर अस्पताल में इलाज के बाद तीनों को शुक्रवार की सुबह छुट्टी दे दी गई.