लकड़ी नबीगंज: तिरंगा आयोजन समिति की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुरुवार को प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुस्सेपुर के क्रीड़ा मैदान में राजीव तिवारी के अध्यक्षता देश के प्रति समर्पण का जज्बा रखने वाले नौजवानों ने एक बैठक किया. बैठक में तिरंगा यात्रा आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें भारत के वीर सपूतों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकलने का निर्णय लिया गया. 14 जनवरी को सुबह 7 बजे डॉ तपेश्वर पांडे जी के कर्म भूमि से भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा. ये यात्रा मूसेपुर, गोपालपुर से चलकर नबीगंज और किशनपुरा उच्च विधालय के मैदान में पहुंचेगी. उसके बाद बसंतपुर गांधी आश्रम के लिए प्रस्थान करेगी. जिसमें लगभग 100 मोटरसाइकिल से युवाओं की टीम संचालित होगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तिरंगा यात्रा समिति के सदस्य डॉ रौशन पांडे ने बताया कि ये तिरंगा यात्रा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश की आजादी का 75 वे साल पर देश के वीर सपूतों के याद में निकाला जा रहा है. इस यात्रा को लेकर क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस यात्रा में आसपास के करीब 20 गांव के युवा भाग ले रहे है. ये यात्रा आजादी के शहीदों के सम्मान में निकाला जा रहा है. मौके पर रोहित कुमार, अमित कुमार सिंह, बिटू कुमार, रंजन कुमार, अंकित उपाध्याय, छोटू तिवारी, प्रवीण पांडे, अमित कुशवाहा, राजू सुनील इत्यादि उपस्थित थे.