लकड़ी नबीगंज: पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि सभागार भवन में गुरुवार में प्रखंड प्रमुख चंदा देवी की अध्यक्षता तथा विधायक देवेशकांत की मौजूदगी में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में पंचायत के विकास संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही प्रखंड मुख्यालय में पुलिस स्टेशन, राष्ट्रीय बैंक और डिग्री कालेज की स्थापना पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बिजली बिल की दर में बढ़ोत्तरी, बिजली कनेक्शन की समस्या, ट्रांसफार्मर समेत विद्युत विभाग से संबंधित कई समस्याओं के समाधान पर पर चर्चा की गई। इस मौके पर विभाग कनीय अभियंता नीरज कुमार द्वारा अगले मई माह के द्वितीय सप्ताह से इस समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया गया। इसके अलावा शिक्षा, राजस्व, नल जल, कृषि, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क अतिक्रमण, नबीगंज में ओपी को थाने का दर्जा दिलाने, राष्ट्रीय बैंक की स्थापना, डिग्री कालेज स्थापित करने पर भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही पंचायत भवन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। इस दौरान नल जल, पुलिया, छठ घाट, चबूतरा आदि कार्य योजनाओं का लेखाजोखा कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ सुशील कुमार एवं प्रधान सहायक संतोष कुमार, रवींद्र सिंह द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023- 24 अंतर्गत करीब दो करोड़ की लागत से विभिन्न योजना कार्य पूर्ण कराने की बात कही गई। बैठक में अंचलाअधिकारी अजय कुमार ठाकुर, बीईओ रीता कुमारी, पर्यवेक्षिका नीलू कुमारी, कनीय अभियंता दीपक कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उप प्रमुख प्रेमराजन सिंह, मुखिया संघ उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, समिति सदस्य लीलावती देवी, कुंती देवी समेत सभी बीडीसी व मुखिया उपस्थित थे।