✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव निवासी ललन रावत के पुत्र कमलेश रावत 32 वर्षीय का शव खवासपुर दीघा चवर से सोमवार को हुआ बरामद ज्ञात रहे कि नंदपुर गांव निवासी कमलेश रावत रविवार की दोपहर अपने साइकिल पर सवार होकर घर से मछली और घेंघा ऐंठा के लिए निकला देर शाम तक रविवार को घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे उक्त युवक का खवासपुर दीघा चवर के किनारे उसका साइकिल और उसका झूला परिजनों को तो हाथ लग गई परंतु उसका कोई अता पता नहीं चल सका.
रात भर खाक शांति रहे परिजन एवं गांव वासियों को आखिरकार दीघा चौहान एवं गंडक नहर के किनारे चबर के जलकुंभी में उसका शव एक फीट नीचे पानी से सोमवार सुबह बरामद हुआ उसके शव को देखने से साफ साफ प्रतीत हो रहा था कि अपराधकर्मी उसका गला रेत कर दोनो आंख फोड़कर और सरीर के बिभीन अंगों को जख्मी कर बेरहमी से उसकी हत्या कर शव को अपराध कर्मियों ने खवासपुर दीघा चवर में फेक दिया था उक्त शव को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है बताते चलें कि तीन दिन पहले वह सूरत शहर से अपने घर आया था परिजनों के मुताबिक उसे किसी से किसी भी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी मृतक की पत्नी पर मानती देवी पुत्री आशिका , पुत्र देवराज , अभिराज, माता शू भावती देवी पिता ललन रावत और अन्य परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।