लोगों ने ग्राम कचहरी भवन पर किया हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत के सरपंच द्वारा 2017 में उपस्कर के लिए मिली 50000 राशि की बंदरबांट को लेकर जमकर हंगामा किया! मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत के वाजिदपुर ग्राम कचहरी पर पहुंच कर प्रखंड प्रशासन एवं सरपंच के विरुद्ध नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया! ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान सरपंच को उपस्कर की खरीद के लिए सरकार द्वारा 50000 मिले जिसका बंदरबांट कर लिया गया! पुराने अलमारी और कुर्सी के सहारे काम चल रहा है! ग्रामीणों द्वारा 2018 से लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर पंचायती राज पदाधिकारी तक इस आशय का आवेदन दिया गया!
वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जांच करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता रहा लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है! लोगों के मांग पर 11 अगस्त 21 को पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बीडीओ को निर्देशित किया गया की इस मामले में सरपंच से स्पष्टीकरण कर 3 दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को उपलब्ध करावे! कोई फलाफल नहीं मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने 25 अगस्त को जिलाधिकारी सिवान को इन सभी मामलों से अवगत कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है! आक्रोशित लोगों मे चन्द्र शेखर सिंह समुद्र माझी प्रभु नाथ पर्वत रामदेव सिंह जय किशोर सिंह डा0 अनील नन्द कुमार पर्वत गितेन्दर सिंह उमेश सिंह समेत अन्य शामिल थे.