✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सिंगल विंडो आपरेटर व मल्टी परपस असिस्टेंट लंबित मांगो को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। डीआरसीसी के आपरेटरों के हड़ताल की वजह से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। आपरेटर गुरुवार को भी मांगों के समर्थन में कार्यालय के बाहर धरना पर डटे रहे। संघ के जिलाध्यक्ष रवि शेखर दुबे ने कहा कि बिहार राज्य सिंगल विंडो आपरेटर एवं मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने, महंगाई के अनुसार वेतन बढ़ोतरी करने, गृह जिला के आसपास के जिलों में कर्मियों का स्थानांतरण कराने और एक माह का मानदेय जो विभाग के पास कर्मियों से कटौती कर संधारित है, उसे सूद सहित वापस करने से की उनकी प्रमुख मांगे है।
बता दें कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत अति महत्वाकांक्षी निश्चय योजना, आर्थिक हल युवाओं के बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम योजना का क्रियान्वयन किया जाता है। धरना में उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, सचिव अनूप कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष दयाशंकर अमानी, संयोजक विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।