परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के मैरवा उप डाकघर का लिक पिछले छह दिनों से फेल रहने से कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। इससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से डाकघर आने वाले ग्राहक ्रलौट रहे हैं। डाक कर्मियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बार-बार डाकघर आकर वापस लौटने को विवश ग्राहकों की डाक कर्मियों के साथ तू तू मैं मैं हो रही है। कहा जा रहा है कि 18 सितंबर से ही मैरवा उप डाकघर का लिक फेल है। इससे डाकघर का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
डाकघर खाताधारकों को कैश का लेनदेन करने, सुकन्या योजना की राशि जमा करने, आवर्ती खाता की मासिक किस्त जमा करने, स्पीड पोस्ट और निबंधित डाक द्वारा पत्र भेजने समेत ऑनलाइन सभी कार्य डाक घर से नहीं हो पा रहा है। मैरवा उप डाकघर के डाकपाल लाल बहादुर साह ने बताया कि डाकघर का लिक फेल है। इससे ग्राहकों और कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में डाक अधीक्षक समेत वरीय अधिकारी को सूचित किया गया है। इसे शीघ्र ही ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।