दरौली के 319 मतदान केंद्र पर चुनाव कराने के लिए मतदान सामग्री लेकर कर्मी रवाना

0
matdaan

परवेज अख्तर/सिवान : रविवार को छठवें चरण मे सिवान मे होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए दरौली विधानसभा सभा107 के सभी 319 मतदान केन्द्र के लिए 1404 मतदान कर्मी शनिवार को चुनाव कर्मी सामाग्री लेकर अपने अपने बूथों पर रवाना हो गए। दरौली विधानसभा मे 311486 मतदाता आगामी रविवार को होने वाले सिवान लोकसभा चुनाव के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे। गौरतलब है कि दरौली विधानसभा मे दरौली, गुठनी व आंदर प्रखंड आते हैं। जिसमें दरौली प्रखंड मे एक लाख 30 हजार 865 मतदाता, गुठनी 95752 व आंदर प्रखंड मे 84869 मतदाता है। दरौली विधानसभा मे कुल मतदान केन्द्र 319 है। जिसमें दरौली मे 132, गुठनी मे 100 व आंदर मे 87 मतदान केंद्र है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी रवाना हो गए। उक्त बात की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीबी लाल बाबू पासवान ने दिया। उन्होंने बताया कि दरौली प्रखंड मे कुल132 मतदान केंद्र है जिसमें भेग मतदान केंद्र 69, अतिसंवेदनशील 43 व संवेदनशील बूथ 26 है। उन्होंने बताया कि सभी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से आने जाने वाले रास्ते पीपा पुल को सील कर दिया गया है। साथ ही सरयूनदी मे नाव का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali