स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकली जन-जागरूकता रैली
परवेज अख्तर/सिवान: विश्व जनसंख्या दिवस पर महाराजगंज अनुमंडल असपताल से जन जागरूकता रैली निकाली गई. जिसका नेतृत्व अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक सह फैमिली प्लानिग अधिकारी देवेंद्र सिंह बाजल ने की. असपताल की डीएस डॉ सुजात सम्बरायी ने बताया कि सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा. कहा, इस पखवाड़े के इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी. अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल महिला-पुरुष नसबंदी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इसके साथ ही परिवार नियोजन की अंतराल विधियों (अस्थायी साधनों) की सेवाएं सभी ग्रामीण एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में प्रदान की जाएंगी. दरअसल, परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विश्व जनसंख्या दिवस और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया गया है.
जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए रविवार को रैली निकाली गई. महाराजगंज अनुमंडल अस्प्ताल से रगडगंज, बालबंगरा गांव के सभी मार्ग होते हुए पैगम्बरपुर-सीवान स्टेट हाईवे होकर पुनः अनुमंडल अस्प्ताल रैली पहुंची. इस वर्ष इसकी थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की जिम्मेदारी” तय की गई है. डीएस डॉ सुजाता सम्बरायी ने विश्व जनसंख्या दिवस और पखवाड़े के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित की है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिवार नियोजन के लिए ग्राम स्तर पर जन समुदाय को जागरूक करने का निर्देश दिया है.