सताने लगी बच्चों को वार्षिक मूल्यांकन की चिंता

0

परवेज अख्तर/सिवान :- मैरवा में प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की हड़ताल के कारण अधिकांश विद्यालयों में ताला लटके हुए हैं। सूबे में शिक्षकों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के फिलहाल समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। सरकार की तरफ से अभी तक कोई वार्ता की पेशकश नहीं हो सकी है। एक तरफ शिक्षक तो दूसरी तरफ सरकार की अपने-अपने तर्क और दावे के साथ अड़ियल रवैये के बीच बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इंटर और मैट्रिक की परीक्षा दे चुके बच्चों को परीक्षाफल के समय को लेकर चिंता सता रही है तो अब कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के बच्चों को वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की चिंता लगी हुई। इनके सिलेबस पूरे नहीं हैं। 17 फरवरी से ही प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षक के हड़ताल पर चले जाने से पाठ्यक्रम अधूरा रह गया है। इसकी चिंता बच्चों को और उनके अभिभावकों को सता रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali