बथुआ बाजार के महावीरी अखाड़ा में आयोजित होगा कुश्ती मुकाबला

0

…उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों से 21 जोड़ा पहुंचेंगे दिग्गज पहलवान

परवेज अख्तर/फुलवरिया(गोपालगंज):- जिले के फुलवरिया स्थानीय प्रखंड के बथुआ बाजार में आयोजित होने वाला महावीरी अखाड़ा मेला में लाढ़पुर गांव निवासी व पहलवान प्रेम जी उर्फ कवि जी के नेतृत्व में हर साल की भांति इस वर्ष भी कुश्ती मुकाबला का आयोजन किया जायेगा. इसमें उत्तर प्रदेश व बिहार के कई जिलों से दिग्गज पहलवान शिरकत करेंगे. इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर आयोजन कर्ताओं द्वारा लगभग पुरा कर लिया गया है. यहां बता दें कि 17 अक्टूबर को रात में जुलूस तथा 18 अक्टूबर को दिन में महावीरी अखाड़ा का मेला का आयोजन होना है. जिसको लेकर एक तरफ प्रशासन पूरी चौकसी के साथ तैयार है. वहीं महावीर मेले के आयोजन कर्ताओं द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां का आयोजन करने की तैयारियां कि जा रही है. इस कुश्ती मुकाबले में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से वीरू खलीफा तथा बिहार के आरा जिला से शेरू खलीफा का मुकाबला से शुरुआत होगा. उसके बाद आजमगढ़ के गगनदेव यादव, बेतिया से बेचू मुखिया, गोरखपुर से भीमा यादव, बक्सर से सीताराम खटीक, अरेराज से जग्गू उर्फ जगदेव पहलवान, मझौली से विनय बिहारी, देवरिया से जगदंबा पहलवान, बनारस से यमुना प्रसाद, भटनी से राम नरेश कमकर, भाटपार रानी से मुमताज अली खान, तमकुहीराज से पन्नालाल प्रजापति पहलवान, सीतापुर से अक्षयलाल खटीक, छपरा से लोरिक खलीफा, खलीलाबाद से निसार अली खान, बस्ती जिला से राम खलीफा पहलवान, चैनवा से अली अकबर पहलवान, रामगढ़वा से इस मोहम्मद खलीफा तथा श्यामगढ़ से गौरी शंकर गुप्ता के अलावे उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों से महिला पहलवान भी शिरकत करेंगी. कुश्ती मुकाबले के आयोजन कर्ता प्रेमजी उर्फ कवि जी तथा अविनाश कुमार पांडेय ने बताया कि विजेता पहलवान को अंग वस्त्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali