परवेज़ अख्तर/सीवान:- कठुआ व उन्नाव में दुष्कर्म के साथ ही देश के अन्य हिस्से में आए दिन हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ जनमानस में आक्रोश है। लोग इस मामले में आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी व उन्हें फांसी देने की मांग कर रहे हैं। आम आदमी की इसी मांग में सोमवार को खुद को शामिल करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। इस दौरान शहर के जेपी चौक पर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। आप कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की। विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व आप के जिला सचिव नागेन्द्र मांझी ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि केन्द्र में बैठी बीजेपी की सरकार दुष्कर्म के आरोपितों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें संरक्षण देने में लगी हुई है। आप के जिला प्रवक्ता नबी हुसैन उर्फ बेंचु भाई ने कहा कि बलात्कारियों को साथ देने वाले नेताओं को भी पास्को के तहत सजा मिलनी चाहिए। नन्हें खान ने कहा कि मोदी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में बेटियों के आगे बढ़ने व पढ़ने की बात करना बेमानी है। विरोध-प्रदर्शन में आप के राज्य पर्यवेक्षक सोनू राज, ब्रहृदेव शर्मा, अफताब खान व विजय सोनी मौजूद थे।
कठुआ व उन्नाव में दुष्कर्म को लेकर शहर के जेपी चौक पर आप नेताओं ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन