पड़ोसी से झगड़े के बाद हथियार लेकर पहुंचा युवक, वीडियो वायरल होने के बाद तलाश रही पुलिस

0

पटना: कोरोना लॉकडाउन के बीच भी अपराधी तत्‍व के लोग सक्रिय हैं। थाना क्षेत्र के धनावां गांव में पिस्टल लहराते एक युवक का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और जांच के लिए पुलिस अधिकारी धनावां पहुंच गए। युवक की पहचान कर ली गई है। बताया जाता है हथियार लहराने वाले की संख्‍या दो थी हालांकि वीडियो में एक ही दिख रहा है। इससे संबंधित परिवार के लोग भयग्रस्‍त हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुछ दिन पूर्व दो युवकों में हुआ था झगड़ा

जानकारी के अनुसार पड़ोसी से झगड़े के बाद दहशत फैलाने की नीयत से वह युवक अपने साथी के साथ पिस्‍टल लहरा था। वह कह रहा था कि जान से मार देंगे। कुछ दिन पहले दो युवकों का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था। जिसमें गांव के ही कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर झगड़ा को शांत करा दिया था। लेकिन अचानक फिर से दोनों युवक किसी बात पर आमने-सामने हो गए और दोनों में फिर से झगड़ा हो गया। इसके बाद एक युवक पिस्टल लेकर दूसरे युवक के घर पर पहुंच गया। पिस्टल लहराने वाला युवक काफी देर तक खुलेआम गाली-गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी देता रहा। उसके साथ एक और युवक के होने की बात कही जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि पिस्टल लहराने वाला युवक गांव के ही रंजीत सिंह का पुत्र आकाश कुमार है। किसी ने इसका वी‍डियो बना लिया। इसके वायरल होने के बाद पु‍लिस ने संज्ञान लिया। आरोपित के पिस्टल लहराने के बाद से पीड़ित परिवार काफी भयभीत है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को गांव भेजा गया। थाने के एसआई अशोक शर्मा ने वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित परिवार के साथ-साथ गांव में लोगों से पूछताछ कर घटना के सत्यता की जानकारी ली।