परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर सपही टोला गांव स्थित घोड़ी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना गुरुवार की है. ग्रामीणों ने बताया कि दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गांव निवासी रणविजय पांडे का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू पांडे अपने गांव से स्कूटी से तीन दोस्तो के साथ घूमने निकला था. कुछ देर बाद सभी युवक गांव से तीन किलो मीटर अमरपुर सपही टोला घूमते हुए पहुंच गए. वहां अमरपूर की सीमा में स्थित घोरी नदी का पानी में भरा देख बिट्टू पांडे तथा उसके तीनों साथी नहाने लगे.
कुछ अन्य बच्चे पहले से भी स्नान कर रहे थे. इसी बीच बिट्टू पांडे अचानक अधिक पानी में चला गया और डूबने लगा. उसको डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया. आवाज सुनकर चरवाहों ने मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकालने में जुटे. लेकिन उसे पानी बाहर नहीं निकाला सके. जिस कारण डुबने से मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा दरौली थाना को सूचना दिया गया. वहीं सूचना मिलने पर अंचला अधिकारी आनंद कुमार गुप्ता के साथ पुलिस पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों की सहयता से शव को खोजकर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.