बाल-बाल बचा, जीआरपी की तत्परता से बचाई गई यात्री की जान
परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह तकरीबन 10:10 बजे चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक फिसलकर नीचे गिर गया. इस कारण वह ट्रेन के साथ घसीटाने लगा. यह देख मौके पर मौजूद जीआरपी की जवानों की तत्परता दिखाते हुए युवक की जान बचायी. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित की पहचान सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसैन के जानकी नगर गांव निवासी 32 वर्षीय रामप्रताप राय के रूप में हुई है. पीड़ित ने बताया कि 14005 सीतामढ़ी से चलकर आनंद विहार तक जाने वाली लिछवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर वह दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान सीवान रेलवे स्टेशन पर बोगी चेंज करने के दौरान ट्रेन खुल गई.
जिसके बाद चलते ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा. वह अंदर चढ़ पाता, उससे पहले ही उसका पैर फिसल गया. जिससे वह ट्रेन के साथ घसीटाने लगा. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े जीआरपी ने दौड़कर यात्री का हाथ पकड़ा और उसे ट्रेन से दूर खींचा. जिसके बाद जीआरपी की तत्परता के बाद युवक की जान बचा गई. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित युवक को चलते ट्रेन से गिरने के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक से दूर खींच कर जान बचाई. युवक को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.