नौतन थाना क्षेत्र के चाफवा व खलवा के बीच चल रहा मामला
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के चफावा के ग्रामीणों द्वारा पड़ोस के खलवा गांव के एक युवक शम्भू भगत की पिटाई कर पुलिस को सौंप देने के बाद दोनों गांव के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों गांव के कुछ मनचले युवकों द्वारा एक-दूसरे गांव के लोगों को गांव में आने-जाने से रोक रहे है जिससे तनाव कायम है. चाफवा गांव के लोगों का कहना है कि शम्भू भगत नामक युवक बेवजह गांव में चक्कर लगाया करता था. जिसे पकड़ कर हथियार के साथ नौतन पुलिस को सौंप दिया. वहीं शम्भू भगत की मां संगीता देवी ने आधा दर्जन लोगों आरोपित करते हुए थाने में लिखित आवेदन देकर करवाई करने की मांग की है.
उनका कहना है कि में पुत्र शम्भू भगत 28 जून की सुबह अपनी साइकिल से दावा लाने विश्रामपुर जा रहा था. तभी चाफावा गांव के लोग बाइक में धक्का मारने को मेरे लड़के को नीम के पेड़ में बांध कर मारपीट कर घायल कर दिया. जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए गले से 35000 रुपये की चेन छिन लिया. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने कहा कि आवेदन अभी मुझे प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.