परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के गोपालपुर गांव में युवा ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा निर्मल ब्रह्म बाबा के स्थान से शिवमंदिर तक चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में गलवान बॉर्डर पर शहीद भारतीय सैनिकों के शहादत को लेकर सैकड़ों युवाओं के साथ कैंडल मार्च निकाला गया. युवाओं ने चेहरे पर मास्क लगाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी युवाओं ने चाइनीज सामानों का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार करने का संकल्प लिया तथा देशवासियों से अपील की. शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण के लिए चाइनीज सामानों का बहिष्कार करना होगा.
साथ ही स्वदेशी निर्मित सामानों कि अधिक से अधिक खरीदारी करने के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. युवाओं ने केंद्र सरकार से चाइनीज सामानों की आयात पर पूरी तरह रोक लगा देने की मांग की हैं. इसके बाद चाइनीज सामानों की कालाबाजारी कर बेचने वाले दुकानदारों पर भी प्रतिबंध लगा देने की बात कही. इससे लोगों में स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने के प्रति विश्वास बढ़ेगा. मौके पर अनुग्रह नारायण भारद्वाज, अनुज पांडेय छोटू, अभिषेक सिंह, प्रफुल राज पांडेय, मुकुल कुमार, रीतेश सुमित कुमार, चितरंजन पांडेय, प्यारे कुमार, भीम कुमार, विशाल कुमार, नीतेश कुमार, विनय कुमार आदि शामिल हुए.