परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी के पड़री गांव में बिजली के तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत मौके पर हो गयी और उसे छुड़ाने गयी एक महिला आंशिक रूप से घायल हो गयी. विद्युतस्पर्शाघात से युवक की मौत होते ही परिजनों के चीत्कार व रोने बिलखने से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया शनिवार सुबह करीब 10 बजे हरेराम राम (22 वर्ष) अपने दरवाजे पर बैठकर कुछ काम कर रहा था कि उसी दौरान बिजली के खंभे से उसके घर मे दिये गये बिजली कनेक्शन का तारा टूट कर उसके कंधे पर गिर गया और वह प्रवाहित विद्युत की चपेट में आ गया.हरेराम को बिजली तार में चिपक छटपटाते देख पड़ोस की महिला सरिता देवी उसे तार से मुक्त कराने की कोशिश की तो उसे भी झटका लगा और वह फेका गयी.
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता पहुच गये और प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ शम्भूनाथ राम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सीआई तारकेश्वर पांडे, अंचल कर्मचारी विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस दिलाया. बीडीओ ने मुख्यमंत्री राज्य पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये का चेक नॉमिनी सह माता बिगना कुँवर को सौंपा उन्होंने मुखिया मुरारी लाल श्रीवास्तव के हाथों चेक पीड़िता को प्रदान करवाया. एएसआई शिवमंगल पासवान ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेज दिया. विद्युतस्पर्शाघात से मौत का शिकार युवक हरेराम पड़री गांव निवासी स्व देवधारी राम का पुत्र है वह छह भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर था. इसके एकमात्र मेड भाई की शादी हुयी है.