लकड़ी नबीगंज में बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के भोपतपुर भरतिया गांव निवासी स्व. गोरख ठाकुर के पुत्र रामविचार शर्मा (37) की मौत शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई. बताते चलें कि वह मदारपुर बाजार से सामान खरीद कर अपने घर वापस पैदल जा रहा था, तभी बाढ़ के पानी में पैर फिसल गया व वो गहरे पानी में चला गया. किसी तरह गांव वासियों ने बाहर निकाला और लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जाती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक रामविचार शर्मा की पत्नी संगीता देवी, पुत्री खुशी कुमारी, पुत्र रोहित, कुणाल कुमार छोटी पुत्री छोटी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी संगीता देवी अपने पति के शव से लिपट कर कह रही थी कि आखिर हमने किस का क्या बिगाड़ा था कि भगवान ने ऐसा हमारे साथ कर दिया. अब हम केकरा सहारे जीयब. वह बेहोश हो जा रही थी. मृतक अपने परिवार का एकमात्र जीविकोपार्जक था. उसके खोने का मलाल गांव वासियों को नहीं जा रहा था.

मृतक काफी मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव का था. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की सूचना पर लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि मैनेजर पंडित, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामनाथ साह, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप राम, उपेंद्र राय, संजीत शर्मा और अंचला अधिकारी अजय कुमार ठाकुर व राजस्व कर्मचारी राधेश्याम प्रसाद रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा राहत कोष से सरकारी सहायता मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है.