परवेज अख्तर/सिवान :- भगवानपुर गांव में सोमवार की रात बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक भगवानपुर के रामएकबाल मांझी का पुत्र मदन मांझी (32) था. घायलावस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजनों को लगा कि वह जीवित है तो उसे इलाज के लिए छपरा ले गए. छपरा में डॉक्टर के पास पहुंचने पर उसने भी जब मृत घोषित कर दिया, तब परिजन उसे आधी रात को लेकर घर आये. घर आते ही कोहराम मच गया.
मंगलवार की सुबह उसका दाह-संस्कार कर दिया गया. परिजनों के अनुसार बिजली का तार जोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ. घर के लोग कुछ समझ पाते, तबतक वह अचेत हो गया था. तत्काल घर का लाइन बंद कर उसे इलाज के लिए ले जाया गया. इसकी खबर पर रात में हीं ग्रामीण व उसके शुभचिंतकों की भीड़ लग गई. मृतक की पत्नी रेखा देवी, माता घीवा देवी व अन्य परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. आसपास की महिलाएं परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटी रही. पिता रामएकबाल मांझी जो बीमार है को पकड़ कर सभी रोये जा रहे थे.
मौके पर त्रिलोकी श्रीवास्तव, सुरेश राय, देवानंद राम, अशोक सिंह, राम सिंह, बिष्णुदेव राय आदि मौजूद रहे. मृतक अपने घर का कमाऊ सदस्य था. वह सब्जी बेचकर परिवार चलाता था. उसकी मृत्यु से परिवार असहाय हो गया. छह भाइयो में वह दूसरा था. दो छोटे भाइयों मिथिलेश व सुनील की एक महीने बाद होने वाली शादी को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं. शादी की खुशी अब गम में बदल गई हैं. उसे छह वर्ष व तीन वर्ष की दो बच्चियां हैं. उसके बच्चों की परवरिश को लेकर लोग चिंतित थे.