छठ पूजा के लिये जा रहा था ससुराल
परवेज़ अख्तर/सिवान :- गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बौडी गांव के समीप सवारी गाड़ी से गिरने के कारण एक युवक की मौत मौके पर हो गयी. युवक छठ पूजा के लिये अपने ससुराल दरौली जा रहा था. उसकी पत्नी मायके से ही इस बार छठ पूजा कर रही है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जाता है कि युवक गुठनी पश्चिमी निवासी कन्हैया गोंड का पुत्र आकाश गोंड शुक्रवार सुबह गुठनी चौराहा से किसी ऑटो सवारी गाड़ी से अपने ससुराल दरौली जा रहा था. गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बौडी गांव के समीप ऑटो के अनियंत्रित होने के झटके से आकाश सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आयी. जिससे वह पर दम तोड़ दिया. घटना के बाद सड़क पर ड्राइवर सवारी गाड़ी छोड़ कर भाग गया. सड़क पर गिरे देख युवक को ग्रामीणों ने पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक देवेंद्र रजक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर आकाश के परिजन अस्पताल पहुंचे और रोने लगे. मुखिया प्रतिनिधि डॉ मुकुल वर्मा, प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह ने पीड़ित परिजनों को ढांढस दिलाया. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने शव का पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा. आकाश की पत्नी सुमन देवी अपने छोटे छोटे चार बच्चों संग अपने मायके में छठ व्रत की तैयारी कर रही थी. आकाश बाहर रहकर दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण चलाता था. पिता कन्हैया दैनिक मजदूरी करते है. माता सरस्वती देवी लोगों के घरों में चौका बर्तन करती है. इस घटना से आकाश के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.