परवेज़ अख्तर/सीवान :- शहर के बबुनिया रोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में शुक्रवार को बैंक व रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रजापति पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक मंजीत झा एवं ऑपरेशन हेड अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। डा. प्रजापति त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करना पुनित कार्य है, इसे नियमित अंतराल पर करना चाहिए। जीवन को बचाने में दान किए गए खून की एक एक बूंद बहुत ही कीमती व अनमोल है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि पुण्य के इस कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें, ताकि जरूरत के समय पीड़ित की मदद की जा सके। रक्तदान करने वालों में इमरान मास, इमरान अली, संदीप कुमार, शादाब शेख, नेमत खान, अमित कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे। मौके पर डा. सौरभ सिंह, सतीश कुमार पांडेय, विरेंद्र पांडेय, मल्लिका कुमारी, मो. रेयाज, मो. मोबिन, उर्षी तिवारी, निरंजन यादव, गोविंद उपाध्याय, अरविंद यादव उपस्थित थे।
शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान
विज्ञापन