सरयू में स्नान करने के दौरान युवक डूबा, सड़क जाम

0
nadi me duba

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ट्रेनवा माधवपुर गांव के सामने शुक्रवार की दोपहर सरयू में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया। युवक थाना क्षेत्र के शुभंकर छपरा डीह गांव निवासी राघव यादव का पुत्र चंदन यादव है। वह कोलकाता के एक चटकल में काम करता था और छुट्टी पर गांव आया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन सूचना के करीब तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस को देख गांव के लोग आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद किसी तरह स्थानीय लोगों को थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर शांत कराया और जमा हटवाया। बताया जाता है कि शुभंकर छपरा डीह गांव निवासी राघव यादव का पुत्र चंदन कुमार शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे ट्रेनवा माधवपुर गांव के सामने सरयू नदी तट पर स्नान करने गया था। इसी बीच वह नदी की तेज धार की चपेट में आ गया और डूब गया। चंदन को डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। लेकिन जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के विलंब से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चंदन की नदी से बरामदगी व मुआवजे की मांग को ले प्रदर्शन करने लगे तथा श्मशान घाट के सामने सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali