एक पक्ष के लोगों ने अज्ञात अपराधियों के साथ हथियार से लैस होकर दलित बस्ती में मचाया टांडव
ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता अपराधियों को भागने पर किया विवश
ग्रामीणों ने की आधा दर्जन बाइक, तीन अपराधियों को दबोच की पुलिस के हवाले
सिसवन पुलिस मौके पर पहुंच युवकों को हिरासत में लेकर कर मामले की कर रही है जांच
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के पड़री गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में अब बड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. बतादें कि रविवार दीपावली के रात महिलाओं से छेड़खानी के मामले में दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी थी. इधर घायलों के द्वारा दिये आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक पड़री गांव निवासी छोटे लाल साह के पुत्र अभिषेक साह एवं शिवा सिंह अपने गैंग के साथियों के साथ महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहा था. जिसका विरोध करने पर मारपीट हो गयी थी. पीड़ित धर्मेंद्र राम ने सिसवन थाने में गांव के ही शिवा सिंह, छोटेलाल साह, अभिषेक साह, दीपक साह, राकेश साह अजीत साह पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बावजूद दो दिनों का झगड़ा अब तक सुलग रहा था. इधर मंगलवार को दोपहर छोटे लाल साह के पुत्र अभिषेक साह, जोगी सिंह के पुत्र शिवा सिंह अपने गैंग के साथियों के साथ हथियार से लैस होकर पड़री गांव के अनुसूचित जाति मोहल्ले में प्रवेश कर तांडव मचाना शुरू कर दिया. यह देश ग्रामीण दहशत में आ गये. इधर सैकड़ों ग्रामीणों ने अपराधियों से निबटने को लेकर बूढ़े, बच्चे, महिला, नौजवान हाथ में ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे लेकर तैनात हो गये. तब दर्जनों अपराधी अपने को घिरता देख भागने लगे. इधर अपराधियों ने दर्जनों बाइक छोड़ फरार हो गये, हालांकि मौके पर तीन अपराधियों को धर दबोचा गया. बाकी 15 से 20 के संख्या में आये अपराधियों ने फरार हो गये. सूचना पाकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बीडीओ रंजीत सिंह पडरी गांव पहुंच मामले की जानकारी ली. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि तांडव मचा रहे तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. तीनों युवक नंदा मुडा गांव के अजय ठाकुर, कटवार के विकास कुमार, भैसवड़ा गांव के सोनू सिंह है. इधर ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, हालांकि ग्रामीणों ने इससे भी बड़ी घटना का अंदेशा लगाते हुए पुलिस कैंप लगाने की मांग कर रहे थे.