परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत दहा नदी स्थित रामगढ़ पुल पर शुक्रवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान पटना में ही शनिवार को मौत हो गई. इधर मौत के बाद युवक का शव जैसे ही गांव पहुंचा, कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार सिसवन थाना अंतर्गत नोनिया पट्टी गांव निवासी शिवनाथ महतो के 20 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो शुक्रवार की देर शाम अपने रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए रामगढ़ बाजार पर अपाची बाइक से आया था. इधर रिश्तेदारों को छोड़ वापस घर लौट रहा था. उसी दरम्यान रामगढ़ पुल पर सड़क दुर्घटना हो गई.
जिसमें बेहोश होकर सड़क पर ही पूरी रात पड़ा रहा. तब शनिवार के सुबह शौच करने गए लोगों ने देखा तो युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. इधर परिजनों ने आनन-फानन में युवक को सीवान सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. परिजनों की रजामंदी से शव को वहीं पर पोस्टमार्टम कराया गया. इधर पटना से जैसे ही युवक का शव नोनिया पट्टी गांव पहुंचा, महिलाओं के चीख-पुकार से मातमी सन्नाटा पसर गया. शव को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ पहुंच घटना की जानकारी ली. परंतु घटना कैसे हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.