परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खैरवां गांव के स्व. कैलाश मांझी के 22 वर्षीय बेटे उमेश पासवान की मौत कलकत्ता के हल्दिया के हाथीपाड़ा में हो गई है. उसका शव जीआरपी पुलिस रेलवे ट्रेक पर मिलने की सूचना है. परिजनों के अनुसार मृतक को पैसे का प्रलोभन देकर रणजीत पटेल रविवार को एक बजे रात्रि में लेकर चला गया. घर से जाने के तीसरे दिन बाद उसके मौत होने की ख़बर उसे ले जाने वाले ने अपने घर दी. उसके बाद उसके मरने की सूचना उसका भाई अजित पटेल ने मंगलवार की सुबह परिजनों को दी. मृतक का एक भाई घटनास्थल से 200 किलोमीटर दूर रहता है. परिजनों द्वारा उसे देने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचकर जीआरपी से शव को लेकर पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद शव को लेकर घर चल दिया है. मृतक का विवाह जून महीने में होने वाली थी. उसकी शादी में पैसा देने का लालच देकर उसे कलकत्ता निजी वाहन से ले जाया गया.
भगवानपुर हाट के युवक की कोलकाता के हल्दिया में मौत, परिजनों को हत्या की आशंका
विज्ञापन

















