हुसैनगंज में बाइक लूट का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या

0
  • घटना का उद्भेदन करने के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का हुआ गठन
  • तीन शातिर अपराधियों ने दिया है घटना को अंजाम

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान-सिसवन एसएच 89 मार्ग पर महुवल खेल मैदान के समीप सोमवार की देर रात शादी समाराेह में शामिल होने जा रहे युवक से तीन बदमाशों ने बाइक लूटने की कीेशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की तीन गोली मारकर घायल हत्या कर दी । बदमाश हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दक्खिन टोला निवासी मुन्ना तिवारी उर्फ राजू तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी उर्फ मुकुल तिवारी के रूप में हुई है।मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कांड के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि अभिषेक तिवारी अपने बड़े भाई अविनाश कुमार तिवारी के साथ बाइक पर सवार होकर हसनपुरा थाना क्षेत्र के सहुली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे। ज्योंही वे लोग महुवल खेल मैदान के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने पीछे उन्हें धक्का मार दिया। इसके बाद अभिषेक ने बाइक रोक दी। अभी दोनों भाई कुछ समझ पाते तबतक बदमाशों ने बाइक छीनने की कोशिश की। इसका अविनाश तिवारी ने विरोध किया और हेलमेट से एक बदमाश पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल निकालकर अविनाश पर तान दी। बड़े भाई पर पिस्टल तानते देख अभिषेक बदमाशों से भिड़ गया। तभी बदमाशों ने एक-एक कर अभिषेक को तीन गोली मार दी। गोली लगने के बाद अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोली मृतक के पेट, हाथ व सीने में लगी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अभिषेक को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी अविनाश ने स्वजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।