100 मीटर लंबे तिरंगा को संभाला 5 किलोमीटर तक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड क्षेत्र के युवाओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 100 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा को निकालकर अद्भुत नजारा पेश किया तिरंगा यात्रा हरीराम हाई स्कूल से निकालकर मैरवा बाजार के कई मार्गो से होते हुए मैरवा धाम के हरिराम इंटर कॉलेज पक गए और पुनः लौट आए यह तिरंगा यात्रा उपाध्याछापर निवासी सौमिल उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया जो दिल्ली मैं गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एनसीसी परेडका नेतृत्व कर चुका है इस तिरंगे यात्रा के दौरान राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय नारों से मैरवा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा इसकी भव्यता को देखने के लिए घरों से बाहर निकल पड़े और सभी लोगों ने इस तिरंगे को सलामी दी इस यात्रा में शामिल युवाओं को धन्यवाद भी दिया बहुत से लोग युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चल कर सहयोग किया कोरोना काल से बंद सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों की अनुपस्थिति ने गणतंत्र दिवस को फीका किया वही यह तिरंगा यात्रा मैरवा में गणतंत्र दिवस ऐतिहासिक बना दिया