परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एम एच नगर थाना के अरजानीपुर दलित बस्ती में तीन घरों में हुई अगलगी की घटना एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सरकारी मुआवजा नहीं मिलने पर जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने मंगलवार को अरजानीपुर दलित बस्ती पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिल कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने शीघ्र ही एडीएम व सीओ से फोनिक बात कर शीघ्र ही अग्निपीड़ितों की जांच कर मुआवजा दिलाने की मांग की।
वहीं एडीएम द्वारा शीघ्र ही जांच कराने का आश्वासन दिया गया। वहीं सीओ ने भी अपने स्तर से जांच करने को कहा। मौके पर जयशंकर पंडित, विजय तिवारी, अजीत सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मंटू सिंह, अनिल ओझा, टूनटून मांझी, गोरख यादव, ललन सिंह, पींटू सिंह,राज बहादूर सिंह, पप्पु कुमार, आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि एक मार्च को अरजानीपुर दलित बस्ती में हुई अगलगी में प्रे्रमनाथ राम, जवाहिर राम एवं किशोर राम के घर जल कर राख हो गए थे। इस दौरान अनाज, पकड़ा समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हुई थी।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














