[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सिवान:- मंगलवार को सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल स्थित सब्जी मंडी में घात लगाए अपराधियों ने एक महिला से 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली। घटना के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद दंपती ने जब शोर मचाया तो वहां आसपास के लोग इकट्ठा हुए और अपराधियों की काफी तलाशी की लेकिन वे फरार हो चुके थे।अपराधियों ने दंपती से 50 हजार रुपये की छिनतई की है। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई जगह छापेमारी की लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला था। मामले में बताया जाता है कि पटेढ़ा निवासी सुरेंद्र महतो अपनी पत्नी चंपा देवी के साथ अनुमंडल स्थित आइडीबीआई बैंक में रुपयों की निकासी करने आए थे। चंपा देवी का खाता बैंक में है। चंपा ने अपने खाते से 50 हजार की निकासी की। निकासी के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर सब्जी मंडी की तरफ निकल गए। इसी बीच में पीछे से घात लगाए अपराधियों ने इनका पीछा करना शुरू कर दिया। चंपा ने पास में रखे रुपयों को एक झोला में रख दिया और बाजार करने लगी। इसी बीच मौका का फायदा उठाकर अपराधियों ने चंपा के हाथ से झोला की छिनतई कर ली और फरार हो गए। अपराधियों में अपना मुंह गमछे से बांध रखा था। चंपा ने घटना के बाद शोर मचाया लेकिन जब तक आसपास के लोग पहुंचे अपराधी फरार हो चुके थे। चंपा ने रोते हुए बताया कि दो अपराधी जो दो ट्रक के बीच में अपना मुंह गमछा से बांधे थे झपटा मारकर हाथ से झोला छिनकर फरार हो गए। इसके बाद दंपती स्थानीय थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
बैंक से कैश निकाल घर जा रहे दंपती से से 50 हजार की लूट
विज्ञापन