72 घंटे बारिश से बिजली पोल गिरा , सब्जी फसल क्षति , धान बिचडा क्षतिग्रस्त

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को 72 घंटे बारिश से सभी पंचायतो में दर्जनो क्षती का मामला प्रकाश में आया। विदित हो कि मौसम के करवट लेने से रविवार के सुबह से ही जोरदार व मूसलाधार बारिश हुआ । जिससे प्रखंड के सोलह पंचायत में पानी से लोग, मवेशी विवश रहे। ऐसे में मुख्यालय पंचायत में किसानो के घर व मवेशी चारागाह में बारिश का पानी भर गया है। मवेशियो को चारा के लिए पशुपालक चिंतीत नजर आये। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचयतो में बारिश के प्रभाव से महमारी से इंकार नही की जा सकती है। इधर नरहन पंचायत की तरफ नजर डाले तो बारिश से क्षती ही क्षती दीखती है। नरहन निवासी सरपंच रविन्द्र सिह का कहना है कि बिजली का पोल व बिजली तार के उपर पेड गिरने से प्रकाश का समस्या उत्पन्न हो गई है । इस मौसम में बारिश से जन जीवन पर काफी असरदार हो गया है । बिजली नही मिलने से मोटरयुक्त घरो में पीने वाला पानी मिलना मुसकील हो चुका है बच्चो का पठन पाठन में प्रकाश काफी विवशता बन गई है । तीन दिनो से पुरे प्रखंड में बिजली सप्लाई ठप चल रहा है। चवरी क्षेत्र में धान की बिचवली पानी में डूब चुका है । बीज डूबने से पौधा गल जाने से धान की बोआई में काफी मसकर उठाना पड सकता है । ऐसे महौल में किसान को विभाग अनसुनी करते दिख रहा है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali