परवेज अख्तर/सिवान : गुरुवार की दोपहर में थाना क्षेत्र के टारी पंचायत के भाटी गांव में भाटी और लोहबरा के मध्य बरेठा चंवर में गेहूं के खेत में आग लग जाने से करीब 4 से 5 एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गया. आग लगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा अपने अस्तर से आग बुझाने के लिए पंपसेट आदि से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया इतने में घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने मैं मदद किया और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. तब तक करीब 5 एकड़ गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई. इस घटना में जय नारायण सिंह वीरेंद्र सिंह अशर्फी साह राज कुमार राजभर लाल बिहारी गौरी शंकर शाह आदि किसानों की फसल जली है.
विज्ञापन