वाजिदपुर में शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन

0

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ीनबीगंज प्रखंड के वाजितपुर मदरसे की सरजमीं पर आयोजित 19वां शहीदे आजम कॉफ्रेंस का आयोजन संस्थापक मौलाना मो. कमालुद्दीन रिजवी की देखरेख में शनिवार की रात किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के हजरत मुफ्ती सैयद शाहिद अली नूरी को दूर-दराज से आये ओलमा व सोअराओ ने फूल का माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि हजरत मुफ्ती सैयद शाहिद अली नूरी ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदे आजम कॉंफ्रेंस हसन हुसैन की याद में सुन्नी इस्लाम वाले को बुनियादी मकसद सोसाइटी में फैली बुराइयों को दूर करने और इस्लाम वालों को आस-पड़ोस जिले-सूबे में सुन्नत के लोगों को शांति, भाइचारगी और वतन से मोहब्बत हिफाजत की तालीम के लिए यह जलसा की जाती है और अपने मुल्क के सभी मजहब के साथ हक अदा कर एकता भाइचारगी की तालिम देते हुए वतन के मुसलमानों से अमन और शांति के लिए मुल्क में हर हाल में अमन कायम रखने की अपील की। कार्यक्रम में मो. सहादत हुसैन, मौलाना मुस्तफा नजम उल कादरी, मो. सैयद गुलाम वारिस चिश्ती, सर्फुद्दीन जौनपुरी, मो. अनीस आलम शिवानी, मो. सय्यद जबीउल्लाह, मो. वसीम शाहिदी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित थे।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali