ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

0

परवेज अख्तर, सीवान। जिले के नौतन प्रखंड के खाप मिश्रौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से हस्ताक्षर कर असामाजिक तत्वों द्वारा गांव के डीहब्रह्म स्थान को क्षतिग्रस्त करने को लेकर डीएम को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है। खाप मिश्रौली गांव के लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा प्राचीन डीहब्रम्हम स्थान को कई बार क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से गांव के लोगों में रोष है। ग्रामीणों द्वारा पूजा के लिए डिहब्रह्म स्थान पर पिंड की स्थापना किया जाता है। इसके बाद असामाजिक तत्वों द्वारा आधी रात को उसे क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। तो पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से एक ओर जहां गांव में तनाव व्याप्त है वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर गांव में शांति एवं भाईचारा कायम रखने के लिए शीघ्र डीएम से कार्यवाई करने की मांग की है। मौके पर जुगल साह चंद्रभान मिश्रा अशोक कुमार पांडेय रामअवतार शर्मा विकास कुमार शमशाद अंसारी पंकज मिश्रा छोटू मिश्रा देवीशरण मिश्रा महावारी शरण मिश्रा हरिकेश शाह मारकंडे मिश्र केदार प्रसाद संजय बिहारी लाल अजीत कुमार चंदन कुमार भूपेंद्र पीयूष प्रिंस प्रेम कुमार ददन यादव आदि थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali