जूता-मोजा गेट पर निकाल कर अंदर प्रवेश कर रहे है परीक्षार्थी

0
juta moja khol kar checking

प्रवेज़ अख्तर/सीवान : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है। प्रथम पाली के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई है। गेट के अंदर प्रवेश करने से पहले ही गेट पर सघन तलासी ली जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा तलासी के क्रम में जूता- मोजा पर भी रोक लगा दी गई है। परीक्षार्थी खाली पैर अंदर प्रवेश कर रहे है। बतादें की परीक्षा केंद्र, सीवान में 25 है और महाराजगंज में 7 है। जिसमे 4 केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया गया है। जिसमे केवल लडकियां परीक्षा देंगी। बनाये गए मॉडल केंद्रों पर सारी व्यवस्था महिलाओं की है। वीक्षक भी महिला, केंद्राधीक्षक भी महिला ही है। जिसमे दूर -दूर तक पुरुषों का कहीं रॉल नही है। मॉडल केंद्रों पर आकर्षक तरीके से पेड़- पौधा, गुब्बारा, कारपेट आदि लगाए गए है।bihar inter exam checking जो केंद्रों को सुशोभित कर रहा है। इसके अलावा शौचालय, पानी समेत अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। उधर डीएम सुश्री रंजीता ने महाराजगंज व सिवान के सम्बंधित पदाधिकारी से पल-पल जायजा ले रही है। उधर विधि व्यस्था संधारण हेतू सिवान व महाराजगंज में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है ताकि एक परिंदा भी पर न मार सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali